STORYMIRROR

Saibalini Rayaguru

Inspirational

3  

Saibalini Rayaguru

Inspirational

समय के संग यात्रा

समय के संग यात्रा

1 min
158

समय का पहिया तो चलता रहता है,

उसके मुताबिक दिन ढलता है,

और रात भी होती है,

पर उस पर जब एक लय से कोई काम करना चाहे,

तब वह तेज़ी से दौड़ता है।

लेकिन काम करने वाला अगर न थके,

तब समय को हार माननी पड़ती है

और उसे झुकना भी पड़ता है।

इसलिए बिना रुके आगे बढ़ते जाओ,

बढ़ने से ही हिम्मत आयेगी, 

और हिम्मत से सफलता आयेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational