स्वस्थ रहो और मस्त रहो
स्वस्थ रहो और मस्त रहो
1 min
166
करें अगर तबियत की हम बात,
तो योग देगा आपका साथ।
स्वस्थ अगर रहनाा है,
तू रोज व्यायाम करना हैै।
परेशानी से हमें बचना है,
काम को थोड़ा कम करना है,
हमेशा खुश रहना है।
सबसे मिलना जुलना है,
भगवान को याद करना है,
शांति मन में बनाए रखना है।
तब होगा स्वास्थ्य जीवन,
जिससे खुश रहेगा मन।
