STORYMIRROR

Minaz Khan

Tragedy Others

3  

Minaz Khan

Tragedy Others

समुद्र के किनारे जल गया

समुद्र के किनारे जल गया

1 min
537

समुद्र के किनारे क्यों जल गया

आशियाना मेरा।

जो था ही नहीं कभी मौजूद

वो गुम हो गया सामान मेरा।


कभी चलूँ तो लड़खड़ा के गिरूँ

जो संभलूँ तो, इतरा के उठूँ,

रास्तों कि हुई साज़िश ये कैसी

जो भटकाता रहा, मंज़िलों से पता मेरा।


हर सुबह चाहूँ ख़ुशियाँ तलाश ले मुझे

हर रात ग़म को सोचते कटे,

धरती के इन गोल चक्करों ने

छीन लिया दिन और रात में तमीज़ मेरा।


कभी देखूँ खुद को तो लगे एक उम्र पड़ी है

कभी सोचूँ तो लगे उम्र दराज हूं मैं

ज़िन्दगी कि इस तेज़ रफ्तार ने 

भुला दिया उम्र असल मेरा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy