सिपाही मंगल पांडे
सिपाही मंगल पांडे
जो आज़ादी के आग को जन्म दिए,
हुए अंग्रेज़ के विरुद्ध प्रथम खड़े,
अंग्रेज़ के रोंगटे खड़े किए,
वह हैं सिपाही मंगल पांडे।
एक कारतूस से हुआ विरोध आरंभ,
उसी के कारण फाँसी पर चढ़े,
वहीं से हुआ विद्रोह प्रारम्भ,
वह हैं सिपाही मंगल पांडे।
अंग्रेज़ के विरुद्ध हथियार उठाए,
वहीं से आज़ादी के तरफ बढ़े,
आज़ादी के सोच को हममें बिठाए,
वह हैं सिपाही मंगल पांडे।
शहीद हुए आज़ादी से पूर्व,
वह क्रांतिकारी हैं बहुत बड़े,
हमें भी हो उनके नाम से गर्व,
वह हैं सिपाही मंगल पांडे।
