शुभ दीपावली
शुभ दीपावली


हर अमावस जगमगाए आशा के दीप से
कोई घर न छूट जाए बिना तेरे आशीष के,
हो शांति समृद्धि वैभव भरपूर भरी जगत में
ज्ञान बुद्धि का दीया जले हर एक अंतर्मन में ,
मिट जाए सारे कष्ट न कोई बुराई रहे जग में
अभिमान का नाश हो ,बढ़ें कदम सहयोग में,
हो जाए जादू कि ये बरस बरसे प्रीत की वर्षा
हर स्त्री बने लक्ष्मी स्वरूप मिले उचित सम्मान
हर क्यारी पुलकित रहे खुशहाली हो दिन रैन,
फूलझड़ी से फूल निकलें सौहार्द की हो चर्चा,
देव देवी प्रसन्नता से पधारें मिलके घर आंगन
दिवाली सच्ची दिवाली बन जाए...
जब लक्ष्मी गणेश सरस्वती करें अनमोल आगमन।