श्रेष्ठ भारत अपना भारत
श्रेष्ठ भारत अपना भारत
श्रेष्ठ भारत अपना भारत है
कौशल से ख़ुशहाली
पर्व आजा़दी का अमृतोत्सव
झुमे ख़ेतों में हरियाली
क्रान्ति पथ पर हो अग्रेसर
अटल युवाकी शक्ति
आओ दीप से दीप जलाये
झगमग हो संकल्प ज्योति
भूमि भारती पावन हिमालय
सागर की भली पहरेदारी
स्वच्छ भारत आँखों का तारा
प्रकृति सदा पावनकारी
नवयुग़का वरदान बीज़ली
हो जाये रोज़गारकी नैया
श्वेत हरित क्रान्ति पथ परवतन
सुख भावी सवैया
सबका साथ सबका विश्वास
प्रेम भरा है नारा।
प्रज़ातंत्र है गौरव वतन का
है मानवता दिव्य सहारा।।
