STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"शिव महिमा"

"शिव महिमा"

1 min
336


वे गले मे अपने नाग लपटे

माथे पर तीसरा नेत्र समेटे

लगाकर के अखंड समाधि

भोले बाबा कैलाश पर बैठे


सबसे पहले प्रसन्न होते

इसलिए आशुतोष कहते

गणेशजी,कार्तिकेय बेटे

पार्वती संग वे नित रहते


नन्दी की वे सवारी करते

सामंजस्य के इतने चहते

मूषक,सर्प,नंदी,सिंह,मयूर

सब ही मिलजुलकर रहते


शिव से सब उत्पन्न होते

शिव में ही सब मिल जाते

ज्ञानी इन्हें परब्रह्म कहते

भक्तों हेतु नाना रूप लेते


जो इन्हें लिंग रूप में पूजते

उनके अधूरे काम पूर्ण होते

परहित हेतु पी लिया विष,

शिवजी लेते न देते ही देते।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational