STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

4  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

शिव भजन – जय शिव शंकर |

शिव भजन – जय शिव शंकर |

1 min
219

शिव भजन – जय शिव शंकर 

जय शिव शंकर जय महाभयंकर

खोलो नेत्र तुम अब तीसरी

देखो दुनिया की हालत है बिगड़ी

हे दुख भंजन हे अलख निरंजन

भय भगाओ जो बैठा सबके अंदर

जय शिव शंकर जय महाभयंकर


डम डम डमरू बजाओ काल कोरोना भगाओ

चम चम त्रिशूल चमकाओ भगतो काल बचाओ

हे औघढ़नाथ हे भूतनाथ भोले

तुम हो भगतो के बाबा मस्त कलंदर

जय शिव शंकर जय महाभयंकर


कर नंदी सवारी दौड़ो दैत्य कोरोना ना छोड़ो

बहुत मचाया हाहाकार मुंह उसका तुम मोड़ो

हे जटाधारी हे त्रिपुरारी बम बम

डालो नाग फास भेजो उसको तुम समंदर

जय शिव शंकर जय महाभयंकर


दुनिया के स्वामी तुम हो अंतर्यामी तुम

गौरापति त्रिलोकपति बड़े हो ज्ञानी तुम

हे विश्वनाथ हे बैद्दनाथ महादानी

है रूप तेरा भयंकर दिल है सबसे सुंदर

जय शिव शंकर जय महाभयंकर


तुम ना तारोगे बिपदा कौन भला टारेगा

बचाकर प्राण भगतो कौन भला उबारेगा

जय चन्द्र्भाल जय महाकाल शिवशंभू

त्राहिमाम महादेव महारुद्र बसो दिल मंदर

जय शिव शंकर जय महाभयंकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational