शिक्षक जीवन का पाठ पढ़ाते
शिक्षक जीवन का पाठ पढ़ाते


शिक्षक सिखातें हैं जीवन की कला और देते हैं ज्ञान,
शिक्षक दिवस पर समारोह मनाकर किया जाता है शिक्षकों का सम्मान,
शिक्षक विद्यार्थियों को सही राह दिखाते,
ज़िन्दगी का पाठ भी ये बच्चों को पढ़ाते,
छात्रों के लिये महत्वपूर्ण होते हैं शिक्षक,
पाठशाला में ये होते छात्रों के संरक्षक,
किताबों का ज्ञान देकर शिक्षक विद्यार्थी का करियर बनाते,
कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ो कह प्रेरणा दे वे उनका मनोबल बढ़ाते,
ये पुस्तकीय ज्ञान तो देते व सिखाते,
अपने जीवन के अनुभवों का पाठ भी विद्यार्थियों को पढ़ाते,
ऐसे शिक्षकों को सभी कोटि कोटि धन्यवाद देते,
जो विद्यार्थियों जीवन में मानवता का पाठ पढ़ाते।