शहीद उधम सिंह
शहीद उधम सिंह
इंकलाब की खातिर
मिट गया इक सिपाही
लंदन जाकर मारा डायर
हो गया उधम
इतिहास में फिर अमर
जलियांवाला का बदला
लिया उसने जाकर
गर्व है भारत माँ को
उधम से लाल पर
लिखी शहादत पहले अपनी
संगीनों में जिन्दगी
बिताने की फिर ठानी
अपनी शहादत से पहले
खत्म कर डाली
डायर की जिन्दगानी
अमर शहीद उधम सिंह की
ये है अमर कहानी
कोटिशः नमन करता तुम्हें
भाई तुम्हारा हिन्दुस्तानी।
