.शेरावाली मैया का सजा है दरबार
.शेरावाली मैया का सजा है दरबार
शेरो वाली मैया का सजा है दरबार
मां की महिमा अपार।
बोलो कौन-कौन जाने को तैयार
मां की महिमा अपार।
मैया के दर पर जो अर्जी लगाये
मैया उसे अपनेदर पर बुलाये
दर पर आ खुशी मिलती हजार
मां की महिमा अपार।
मैया के दर पर जो झोली फैलाये
खाली झोली भर ले जाए
मां की कृपा से भरा है भंडार
मां की महिमा अपार।
सबके दुखड़े सुनती मइया
गुण अवगुण सब गुनती मईया
बेड़ा करती भव से पार
माँ की महिमा अपार।
सिंदूर चूड़ी अमर करें मां
आँचल में सौभाग्य भरे माँ
मन से करो जो माँ का श्रृंगार
माँ की महिमा अपार।
बोलो कौन कौन जाने को तैयार
माँ की महिमा अपार।