शास्त्री गांधी से सीख लो
शास्त्री गांधी से सीख लो
लड़ा जाता कैसे जंगे आजादी गांधी से सीख लो
सत्य अहिंसा की कैसी आजादी गांधी से सीख लो!
छोड़ धन दौलत रूप संत का बना लिया उसने
कैसे हो बुलंद हौसला सबका गांधी से सीख लो !
साबरमती का संत कपड़ा सूत चरखा चलाया
राम रहीम एक है गाया कैसे गांधी से सीख लो!
जाड़ा धूप गरमी सब पहन धोती सहता रहा
लड़ा कैसे अंग्रेज़ो एक संत गांधी से सीख लो !
अवतरित हुये आज सादगी के प्रतीक शास्त्री
थर्राया दुशमनों घर घुस कैसे शास्त्री से सीख लो!
हुई अचानक मौत शास्त्री देश बड़ा मर्माहत हुआ
खड़ा पंक्ति पुत्र फार्म भरा शास्त्री से सीख लो!
रह प्रधान मंत्री शास्त्री ने पद न दुर्पयोग किया
गुजारा तंख्वाह पर कैसे सब शास्त्री से सीख लो !
गांधी शास्त्री भारत के गौरव संत महापुरुष हुये
बढ़ाया कैसे भाल भारत गांधी शास्त्री से सीख लो !