सहारा
सहारा

1 min

307
तुझसे दूर होकर
मैं तेरे पास नहीं
किससे कहूं ये
सारी बातें अनकहीं।
तू नहीं तो मैं नहीं
तू हैं तो मैं हूं
तेरे साथ मैं
हमेशा ही रहूं।
दुनिया के समंदर में
मैं कहीं डूब न जाऊं
कौन बचायेगा मुझे
मैं किसका सहारा पाऊं ?
तुम आ जाओ
साहिल बनकर
खूश रहूंगी मैं
तुम्हें पाकर।