Security Guard
Security Guard
रक्षक बनकर देते रहते
अनहोनी होने से रोकते।
देना चाहिए पूरा सम्मान उन्हें
इसके हैं पूरे हकदार ये ॥
पार्किंग, माल, हॉस्पिटल,
करते हैं हर जगह सतर्क हमें।
स्कूल में करते हैं बच्चों की रक्षा
तो बनते हैं बग़ीचे में बुज़ुर्गों की लाठी॥
ना कोई उम्मीद जनता से हैं इनको
बस चाहे थोड़ा सम्मान ये।
ढाल बनके रहते अडिग
कहलाते हम सब के हीरों ॥
