STORYMIRROR

Vajid Khan

Drama

3  

Vajid Khan

Drama

सच्चाई

सच्चाई

1 min
161

घर सम्हालना

रिश्ते निभाना

हुनर है

सब इन

घर की महिलाओं का


मोतियों की तरह

पिरो कर रखना

हर सुख दुख

एक पहलू है

इनके स्वभाव का


अक्सर हम भूल जाते हैं

सबको साथ लेकर चलना

इन्हें मगर बखूबी आता है

हर माहौल में ढलना


ये महसूस कर लेती हैं

व्यवहार किसी के

बदलाव का

घर सम्हालना

रिश्ते निभाना

हुनर है

महिलाओं का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama