सच्चाई
सच्चाई
घर सम्हालना
रिश्ते निभाना
हुनर है
सब इन
घर की महिलाओं का
मोतियों की तरह
पिरो कर रखना
हर सुख दुख
एक पहलू है
इनके स्वभाव का
अक्सर हम भूल जाते हैं
सबको साथ लेकर चलना
इन्हें मगर बखूबी आता है
हर माहौल में ढलना
ये महसूस कर लेती हैं
व्यवहार किसी के
बदलाव का
घर सम्हालना
रिश्ते निभाना
हुनर है
महिलाओं का।
