STORYMIRROR

Vajid Khan

Others

2  

Vajid Khan

Others

सुन्दर पल

सुन्दर पल

1 min
230

मेरे

कुछ रिश्ते

खुशनुमा रिश्ते

अनकहे रिश्ते

सुकून भरे रिश्ते


उन चाय की चुस्कियों के साथ

जो अक्सर ली कुछ

पुरानी यादों में खोकर


उन छुट्टी वाले दिनों के साथ

जो गुजारे सो सो कर


उन अनजान लोगो से

जिनकी कोई अदा भा गई


उस घंटो से गई हुई बिजली से

जो अचानक आ गई


उस नींद से जब बिना

अलार्म लगाए सोया


उस खुशख़बरी से

जिसे सुनकर रोया


अनायास ही बन गए

ये अनकहे रिश्ते

सुन्दर पलों वाले

खुशनुमा रिश्ते


Rate this content
Log in