STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Romance

4  

Gurudeen Verma

Romance

सच तो यह है

सच तो यह है

1 min
259


जैसे कि धमाके की आवाज,

जो हुई है अभी मेरे पड़ौस में,

बेचैन हो गया हूँ इस आवाज से,

इस आशंका से यह सोचकर,

कि खत्म तो नहीं हो गई है,

तेरी दुनिया इस धमाके में।


इस धमाके की आवाज से,

चिंतित हूँ यह सोचकर मैं,

कि बिखर नहीं जाये इससे,

तुम्हारे ख्वाब और अरमान,

और मिट नहीं जाये इससे,

यह महशूर हस्ती तुम्हारी।


सच कहता हूँ तुमसे मैं,

सोचकर करना विश्वास तू ,

सोचकर पकड़ना हाथ तू ,

सोचकर करना प्यार तू ,

सोचकर चुनना मंजिल तू ,

इस मतलबी दुनिया में तू ।


जो बदलता हो अपना रंग,

गिरगिट की तरहां बार- बार,

वक़्त को देखकर सच में,

जरूरत हो जिसको औरत की,

महज मनोरंजन के लिए,

अपने मन की प्यास को,

बुझाने के लिए सच में।


मैं नहीं मानता तुमको,

सच में एक खिलौना,

एक तन की जरूरत,

बहुत चाहता हूँ मैं 

सच्चे मन से तुमको, 

इसीलिए करता हूँ ,

खबरदार मैं तुमको,

क्योंकि मुझको है,

तुमसे बहुत बहुत प्यार, 

सच तो यह है । 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance