सबसे प्यारा मित्र
सबसे प्यारा मित्र
इस दुनिया में सबसे प्यारा मित्र हमारा है
मित्र से अच्छा नही कोई चराग़ हमारा है,
हर रिश्ते आज तो स्वार्थ ही भरा हुआ है
मित्रता का रिश्ता ही सच्चा चाँद हमारा है,
सब रिश्ते खुदा ने ऊपर से बनाये हुए हैं
ये मित्रता का रिश्ता ही चुना हुआ हमारा है
इस दुनिया मे यूँ तो हीरे-मोती बहुत से हैं
पर सबसे ही अलहदा कोहिनूर हमारा है
इस दुनिया मे सबसे प्यारा मित्र हमारा है
भाई सा हरपल वो मेरा साथ निभाता है
साखी की परछाई का वो आईना हमारा है
ख़ुदा करे ऐसा मित्र हमे हर जन्म में मिले,
ये जन्म मित्र तुझसे ही सफ़ल हमारा है
इस दुनिया मे सबसे प्यारा मित्र हमारा है !
