STORYMIRROR

Tr Shama Parveen

Inspirational

3  

Tr Shama Parveen

Inspirational

सभलना सीखिए

सभलना सीखिए

1 min
439



लड़खड़ाते हैं कदम तो फिर संभलना सीखिए 

वक्त की मानिंद अब खुद को बदलना सीखिए

तुम सहारे ग़ैर के कब तक चलोगे इस तरह

चाहते मंजिल अगर तो खुद भी चलना सीखिए

अगर चाहते तम को मिटाना जिंदगी के बीच से

तो अमावस रात की शम्मा सा जलना सीखिए। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational