मुहब्बत हुजूर की
मुहब्बत हुजूर की
1 min
175
जबसे अता हुई है मुहब्बत हुजूर की
होने लगी है और इनायत हुजूर की
अपने पड़ोसियों का हमेशा रखो ख़्याल
सबके लिए ही है ये हिदायत हुजूर की
रातों को जागते थे जो उम्मत के वास्ते
अल्लाह को पसंद थी वो आदत हुज़ूर की
मिल जाएगी शमा को भी महशर में यकीनन
अल्लाह के फ़ज़ल से शफाअत हुज़ूर की
