सातवाँ आदमी
सातवाँ आदमी
पहला, दूसरे से बोला-
मैं हिंदू हूँ, तू मुस्लिम है।
तीसरा, चौथे से बोला-
मैं सिख हूँ, तू ईसाई है।
पांचवाँ, छठे से बोला-
मैं बौद्ध हूँ, तू जैन है।
सातवाँ बेचारा अकेला छूट गया।
वह किसी से कुछ नहीं बोला
बस सिर उठाकर चलता रहा
यह सोचकर कि
मैं सिर्फ भारतवासी हूँ।