सात फेरे
सात फेरे
चलो पहनू मैं खूबसूरत सा जोड़ा,तुम पहनो शेरवानी!
आओ आज सात फेरे ले कर,
पूरी कर दे प्रेम कहानी!!
मैं बनू पार्वती तुम्हारी,
तुम मेरे विषधारी!
हांथो में हांथ लिए,
भर दो मांग तुम हमारी!!
जब माना मैंने तुमको ही,
तो क्यों अब जाए ये हाँथ खाली!
आओ बैठो संग मेरे,
पहनाओ मुझे अपने हाथो से बाली!!
पहनू मै तुम्हारे हाथों से चूड़ियां,
और निभाऊं रस्म सारी !
आओ आज तुम शिव बनो,
और शक्ति मै तुम्हारी !!
चलो अमर कर दे एक खूबसूरत प्रेम कहानी,
उसके बाद तुम चाहे किसी के ,
पर पहली छाप रहेगी हमारी !
आओ मेरी 'ख्वाहिश' है, करदो पूरी ये कहानी !!