साक्षी
साक्षी
मैं बनना ..... चाहूँगी साक्षी
किसी लाइब्रेरी में
एक दूजे से गुथ्थमगुथ्था
प्रेम में आबाध भीगे
प्रेमी योद्धा......हाँ
साधारण प्रेमी जोड़ा नहीं
खालिस प्रेमी योद्धाओं की
जो लड़ते दिखें
अमृता, बटालवी,मीर,
ग़ालिब के रिसाले को
पहले पढ़ने के लिए।

