STORYMIRROR

Prasanna Koppar

Abstract

2  

Prasanna Koppar

Abstract

रंग बिरंगी दुनिया

रंग बिरंगी दुनिया

1 min
3.2K

रंग बिरंगी इस दुनिया में

हर एक का रंग अलग

इसी से रंगीन है दुनिया

इसी से हस्ती है ये दुनिया


तितलियों से भरी इस दुनिया में

हर फूल का सुगंध अलग

इसी से महकती है दुनिया

इसी से खुशहाल है ये दुनिया 


फिर भी इस प्यारी दुनिया में

कुछ गिरगिट रंग बदलते हैं

अपनी जरूरतों के लिए

दूसरों के दुखों पर पलते हैं


तितलियों इन गिरगिट से मत घबराना

ये यूं ही चालें चलते हैं

आप ज़िन्दगी में खुश रहना

ये आपकी खुशी में ही जलते हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract