STORYMIRROR

Prasanna Koppar

Others

3  

Prasanna Koppar

Others

हम सब के प्यारे चंदामामा

हम सब के प्यारे चंदामामा

1 min
198

किसी ने करवा चौथ समझकर चांद की तरफ देखा

तो किसी ने ईद समझकर चांद की तरफ देखा

ज़रा चांद को तो देखो

उसने तेरी तरफ भी देखा, उसने मेरी तरफ भी देखा 


चांद की चांदनी में सब लोग धुल गए

किसी ने प्रार्थना पढ़ी तो किसी ने नमाज़

चांद को तो यही दिखा के सब चांदनी में घुल गए

उसने मजहब नहीं देखा, सुनी दिल की आवाज


जब चांद खुद फर्क नहीं कर रहा

तू क्यों फर्क कर रहा है

फालतू लोगों की बातों में आकर

दोस्त की जिंदगी नर्क कर रहा है 


झगड़ा तो फालतू लोग करवा रहे हैं 

जिनकी शिकायत तेरा दिल खुद कर रहा है

तूने दोस्त पे वार किया है जरूर

पर उसकी हालत देख तू खुद ही मर रहा है


Rate this content
Log in