STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

4  

Sudhir Srivastava

Comedy

प्यारी तोंद

प्यारी तोंद

1 min
288


यह अच्छी बात नहीं है

कि आप सब मेरा नहीं

मेरी तोंद का इतना मजाक बनाते हो

अरे बेशर्मों!तनिक नहीं शर्माते हो।

अब इसमें मेरा क्या कसूर है

जो मेरी तोंद आपको लगती तरबूज है,

आपको मेरी मेहनत नजर नहीं आती

मेरी तोंद आपको फूटी आंख नहीं सुहाती।

कोई बात नहीं मेरी तोंद मेरी अपनी है

मेरी बीवी को ये लगती उसकी सौतन है,

पर मुझे बड़ी प्यारी लगती है,

मेरी गुलबहार,गुलबदन सी है।

जब तक मेरी तोंद नहीं थी

मेरी तो कोई पहचान ही नहीं थी

शरीर में जैसे जान ही नहीं थी।

अब अपना भी एक स्टैंडर्ड है

बड़े लोगों के बीच अपना भी

बहुत उठना बैठना हो गया है,

बिना माँगे सम्मान मिलने लगा है।

मुझे नाम से भले लोग नहीं जानते

पर आज तोंद वाले छोटू का 

बहुत बड़ा नाम हो गया है।

राज की बात बताता हूं सुनो

लोगों में मुझे बुलाने का होड़ बढ़ रहा है,

क्योंकि आमजन में मेरा भाव

अब आसमान छू रहा है।

मेरी तोंद को यूं न घूरो भाई

वरना परेशान हो जाओगे,

मानहानि का केस कर दूंगा

तो पाँच करोड़ कहां से लाओगे?

तब फिर से मेरी तोंद को ही

आखिर गरियाओगे, हल तो नहीं पाओगे

फिर भी बहुत पछताओगे। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy