STORYMIRROR

Abhilasha Chauhan

Inspirational

3  

Abhilasha Chauhan

Inspirational

प्यार

प्यार

1 min
246

प्यार एक खुबसूरत एहसास,

प्यार जीवन की आस और विश्वास !!

प्यार प्रभु की अनमोल नियामत,

प्यार शीतल हवा का झोंका,

पुष्पों की भीनी-भीनी सुगंध है।।


प्यार दीपक की लौ, मंदिर की घंटी,

पायल की खनक,नुपुरों की झनकार है!!

प्यार में बसे सतरंगी सपने,

कुछ मेरे कुछ तेरे सबके अपने।


प्यार में रचा-बसा सारा संसार,

प्यार जीवन में भावों का हार।

प्यार में समर्पण, त्याग, दीवानापन,

आनंद, मधुरता, सहज अपनापन।।


क्रोध, राग, द्वेष , ईर्ष्या से परे,

सुन्दर, सरल, सहज जीवन।।

प्यार दिलों को जोड़ता है,

परमार जीना सिखाता है।।


प्यार राह दिखाता है,

इसमें समाहित हो जाते 

'मैं 'और 'तुम'रह जाता 'हम'

यही वसुधैव कुटुंबकम् का आधार है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational