प्यार में शर्त कैसी
प्यार में शर्त कैसी
तू मिले या ना मिले मुझको वो खुदा का फैसला होगा,
क्या अब तुझसे प्यार मुझे शर्तो पर करना होगा?
तेरे संग खुद को सोच खिल जाती हूं,
अब तो जो तू भी करता उस ही रंग मे मै भी रंग जाती हूं।
कोई बात नहीं जो नहीं पसंद है तुझको पुराने गाने,
शर्त नहीं लगी है एक सा होने की; अलग सोच है हमारे दिल नहीं।

