STORYMIRROR

Praveen Gola

Abstract

4  

Praveen Gola

Abstract

प्यार में गलतफहमियाँ

प्यार में गलतफहमियाँ

1 min
275

यूँ प्यार में गलतफहमियाँ,

मत पालों ना मेरे यारों ....

कोई तुम पर मरता है अगर,

तो सीधा पूछो ना उससे प्यारों।


बेवजह ऐसी बातों का बखेड़ा बना,

क्यूँ किसी को ऐसे बदनाम करते हो,

औरों की नजरों में खुद को अच्छा,

और दूसरे की इज्ज़त खाक करते हो।


ये दिल बड़ा भोला होता है,

जो टूट जाता है ऐसी बातों में,

बिना किसी गलती के खुद पर तोहमतें,

ये सह नहीं पाता लम्बी रातों में।


आँखों की कोरें भीग जातीं हैं तब,

लबों से बेवजह आहें निकलती हैं,

इन प्यार की गलतफहमियों में,

देखो कितनी जानें तड़पती हैं।


बार -बार चेहरे पर गुस्सा तिलमिलाता,

दिल को भी कहीं सुकून मिल ना पाता,

बस अपनी बेइज़्ज़ती सोच यारों के आगे,

तन - बदन आग से तपता ही जाता।


इसलिये गर तुम्हे लगता है सच में,

कि कोई तुम्हे अपने आगोश में ले लेगा,

तो पहले एक बार उसकी मर्जी जानो,

कि क्या वो भी तुमको सारी उम्र झेलेगा ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract