प्यार का इजहार
प्यार का इजहार
जिंदगी की हर मोड मे साथ तुम्हारा देगे
यूँ ही तुमको सच्चा प्यार करेगे हम
जब से देखा मैने तुमको
तुम ही तुम नजर आते
जहा जाऊं तुम्हे ही पाऊ
हाल मेरा ऐसा हो गया
ऐसे ही मुझे तुमसे प्यार हो गया है।
दिल मे तुमको बसाया है
बन गये हम तेरा साया है
जिंदगी भर साथ देगे
कोई भी न दर्द देगे
खुशियाँ ही खुशियाँ भर देगे
यू ही तुमको सच्चा प्यार करेगे हम।।
जिस जिस मोड मे कदम रखोगे
उस उस मोड मे साथ हमे पाओगे
कभी तेरा साथ न छोड़ेंगे
चाहे आये जितनी मुसीबत
मुसीबत के आगे खडा पाओगे तुम हमे
यूँही तुमको सच्चा प्यार करेगे हम।।
अगर तुम्हे जब होगी मेरी जरूरत
सोचने से पहले हमे पाओगे
वादा है तुमसे हमे पाकर कभी ना पछताओगे
तुम्हारे लिए दिल हि नही जान भी निसार है
बस एक बार कह दो कि तुम्हे भी मुझसे प्यार है।
जिंदगी की हर मोड़ में साथ तुम्हारा देंगे
यूँ ही तुमको सच्चा प्यार करेंगे हम।