STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Abstract

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Abstract

प्यार का ग्राउंड ( 6 )

प्यार का ग्राउंड ( 6 )

1 min
233

वर्षों तक 

भरनी पडी 

जीवन की फिल्डिंग

प्रेम के ग्राऊँड में,

आखिर गुलाम बनाकर

राजा की राणी बन गई,

हप्ताभर का शोपिंग 

और......, 


क्रडिट कार्ड कि माया

सरकारी बैंक लोन की

रोज रोज कि ऊघराणि हो गई,

पिज्जा, बर्गर ,ईटली, ढोसा

रोज रोज का मेनु हो गया,

मुझे तो मक्कि कि रोटली

मक्कि कि धांणि (पोपकोन)हो गई,

वि.आर.एस. का तो पता नहीं

और....., 


ऐल.आई.सि. है न पाकी

बगीचा के बेंच पर

सभी दुखियों कि है सभा,

सब ऐक आवाज से बोल रहे हैं

आपनी तो जिंदगी हो गई है,

 अब धूल धाणि हो गई !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract