प्यार - एक एहसास
प्यार - एक एहसास
खुदा की इनायत हो तुम,
मेरी जुस्तजू हो तुम,
सुकुन नही जो आप जिंदगी में नही,
आपके बिना सांस लेना मुमकिन नहीं,
आप दूर रहो या पास,
आपके होने का है एहसास,
बस यही मेरे जिनेका वस्ल,
वरना सफर ही है मुसलसल
ना उम्मीद है ना कोई लालच,
आपसे वास्ता रहे, ना आए अपने रिश्ते पे कोई आंच,
बाकी जिंदगी लंबी है,
मौत्जा भी मुमकिन है,
क्यूंकि भरोसा है हमे अपनी मोहब्बत पर,
आपके उस कहीं ज्यादा गहरा है मुझपर,
पुरी जिंदगी हामे को तैयार हुं
आपके इश्क में आफरीन हो गई हुं
इंतजार आपकी एक झलक का है,
वरना जीने में दिलचस्पी किसको है,
शुक्रिया कैसे अदा करू आपका,
मुझे झेलने का, मुझे संभालनेका,
कोई अल्फाज नहीं जो मेरे जज़्बात बयां कर सके,
बस एक ही दरख्वास्त है ऐसे ही साथ रहना
चाहे दूर रहो या पास
जिंदा रखना अपने प्यार का एहसास
अपनी रूह से मेरी रूह को मिलाके रखना

