पुरानी टीवी रंगीन दुनिया
पुरानी टीवी रंगीन दुनिया
पुरानी टीवी पुराना प्यार ,
आंखों में हजार सपने लिए
पाया था उसने हर घर में अपार प्यार ,
एक छोटा सा बॉक्स
जिस में समाई थी पूरी दुनिया ,
एंटीने से जुड़े थे जिसके तार
उससे जुड़ गए थे दिलों के तार ,
चित्रहार पर गाने सुनने उमड़ पढ़ता था पूरा परिवार ,
उस छोटे से बॉक्स में छिपा था सबका संसार
हमलोग , रामायण, महाभारत जोड़ता था परिवार ,
कभी शक्तिमान की तरह बच्चे घर में कुदा करते
कभी बोमकेश बक्शी की तरह जासूस बने इधर-उधर झांका करते हैं ,
सच में वह पुराना प्यार ही तो था ,
रंगीन बॉक्स के साथ रंगीन सपनों ने दिलों में जगह बना ली ,
ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पुरानी यादों की तरह
पुराना हो गया, धीरे - धीरे इस संसार से रवाना हो गया,
अब कोई नहीं बोलता रुकावट में खेद है ,
क्योंकि हर कोई जानता है जिंदगी एक रेस है ।