STORYMIRROR

Hemant Kumar Aasiwal

Abstract

4  

Hemant Kumar Aasiwal

Abstract

पुरानी क़िताब

पुरानी क़िताब

1 min
516

मैं आज पुरानी किताब ले आया

नई भी मिल रही थी उतने पैसों में

पर मैं पुरानी ले आया।


जब पन्ने पलट के देख रहा था

पुरानी क़िताब से उम्मीदों की,

अहसासों की, जीवन की

कर्मों की, व्यवहार की, सभ्यता की

शालीनता की, सम्मान की महक

आ रही थी।


नई अपने ही अहम में,

बनावटीपन में, दिखावे की सूरत में

महकविहीन ही लगी।

पुरानी किताबो के पन्नो में जहाँ

बचपन मिला, वहीं बड़ो का अनुभव मिला,

ज्ञान का सागर मिला, इंसान का आदर मिला।


नई तो बस नई दुल्हन की तरह सजी-धजी

रखी थी जिल्द के भीतर इठलाती हुई।

पुरानी क़िताब के स्पर्श में कोमलता है,

अपनापन है, लगाव है।


नई तो बस अहम के खुदरेपन में

मगन चुभन को तैयार है।

पढ़ते-पढ़ते पुरानी क़िताब BC

तक जी आया हूँ,

सीने पर रख सुकून की नींद भी

आ गई अरसे बाद।


नई से तो बस आंखे जलती रही देर रात

मैं आज पुरानी क़िताब ले आया

नई क़िताब को बदले में दे आया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract