"पुरानी पेंशन"
"पुरानी पेंशन"
पुरानी पेंशन फिर से होगी मेरे राजस्थान में लागू
अशोक गहलोत आप जैसा मुख्यमंत्री न होगा बांकू
2004 के बाद का हर कर्मचारी है आपका आभारी
आपने सौगात दी, बजट में सही ओपीएस सौगात दी
आपका धन्यवाद, आपने बुढ़ापे की फिर दी लाठी
पेंशन से फिर होगी वर्षा, न होगी सूखी भू बाकी
जैसे सूर्य बिना यहां पर कोई रोशनी होती नहीं है
वैसे पेंशन के बिना बुढ़ापे में रोशनी होती नहीं है
पुरानी पेंशन की आपकी घोषणा रहेगी, बहुत धांसू
अगले चुनाव से पहले गर, पुरानी पेंशन हुई लागू
मानकर चलो गहलोतजी, हम कर्मचारी देंगे वो चाकू
जिससे आपकी ही सरकार दुबारा होगी यहां काकू
कोई कुछ कहे, हम कहेंगे आप हो एकमात्र नेता बांकू
बाकी तो है, यहां पर नेता कोरे बस फांकू ही फांकू
पुरानी पेंशन फिर से होगी मेरे राजस्थान में लागू
आपकी जय आप होंगे कर्मचारियों के नव बापू।।