पुराने दिन
पुराने दिन
आज अचानक कागज के कुछ पुराने टुकड़े मिले,
ऐसा लगा बरसों बाद वो हमें आज फिर से मिले ।
लिखावट वही जानी पहचानी सी थी,
दिल के करीब मेरी वही पुरानी कहानी थी ।
खो गए थे जो इस बड़ी महफ़िल में,
हमें वो हमारे पास ही महफ़ूज मिले।
आज अचानक कागज के कुछ पुराने टुकड़े मिले,
ऐसा लगा बरसों बाद वो हमें आज फिर से मिले ।

