STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

पर्यावरण प्रदूषण कम करना होगा पृथ्वी पर जीवन बचाना होगा

पर्यावरण प्रदूषण कम करना होगा पृथ्वी पर जीवन बचाना होगा

1 min
11.6K

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर

हमें शपथ लेनी होगी,

पर्यावरण प्रदूषण कम करना होगा,

पृथ्वी पर जीवन बचाना होगा,

आज पर्यावरण प्रदूषण अपने चरम पर,

जल प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर,

पृथ्वी पर जीवन के बारे में हमें सोचना होगा,

आज पृथ्वी का तापमान बढ़ गया,

ग्लेशियर पिंधलने शुरू हो गए,

अब मानव को कुंभकरण नींद से जागना होगा,

ओजोन लेयर का पतला होना शुरू हो गया,

ओजोन लेयर में छिद्र भी हो गए,

अब तो सूर्य की खतरनाक किरणों को

पृथ्वी पर न आने देने के लिए ओजोन लेयर

बचाने का उपाय सोचना होगा,


जल के श्रोत सूखने लगे,

पृथ्वी के अंदर का जल खत्म होने लगा,

नदियों का जल कम हो गया,

अब तो पर्यावरण प्रदूषण रोकने के

उपाय करने होंगे,

आज प्लास्टिक प्रदूषण के कारण

शहरों की हवा जहरीली हो गई,

जल स्रोत प्रदूषित हो गए,

नदिया व समुद्र भी प्रदूषित हो गए,

अब तो मानव को प्लास्टिक के प्रयोग को

अपने अस्तित्व को बचाने के लिए

हमेशा के लिए छोड़ना होगा,

प्रदूषण के कारण वन्य जीव कम हो गए,

समुद्री जीव खत्म होने शुरू हो गए,

अब हमे इन जीवों को बचाने के

उपाय के बारे में सोचना होगा,

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर

हमें शपथ लेनी होगी,

पर्यावरण प्रदूषण कम करना होगा,

पृथ्वी पर जीवन बचाना होगा..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract