STORYMIRROR

Vijaykant Verma

Inspirational

2  

Vijaykant Verma

Inspirational

पर्यावरण बचाओ

पर्यावरण बचाओ

1 min
565

समय की है चेतावनी यह पर्यावरण बचाओ

रहना अगर स्वस्थ तो पर्यावरण बचाओ

जल और वायु शुद्ध नहीं तो कैसे बचेगा

जीवन

हर घर के आगे पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ

मिट्टी की उर्वरा बढ़ाओ गोबर खाद अपनाओ

गाय बैल बकरियां पालो पर्यावरण बचाओ


लाउडस्पीकर फुल वॉल्यूम में कभी न तुम बजाओ

घातक है यह ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण बचाओ

जीव-जंतु भी गुस्सा हैं सब इनकी भी तुम सुध लो

मत खेलो खिलवाड़ प्रकृति से पर्यावरण बचाओ

एक वृक्ष गर काटो तुम दस नये वृक्ष लगाओ

हरा भरा हो देश हमारा पर्यावरण बचाओ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational