पर्यावरण बचाओ
पर्यावरण बचाओ
समय की है चेतावनी यह पर्यावरण बचाओ
रहना अगर स्वस्थ तो पर्यावरण बचाओ
जल और वायु शुद्ध नहीं तो कैसे बचेगा
जीवन
हर घर के आगे पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ
मिट्टी की उर्वरा बढ़ाओ गोबर खाद अपनाओ
गाय बैल बकरियां पालो पर्यावरण बचाओ
लाउडस्पीकर फुल वॉल्यूम में कभी न तुम बजाओ
घातक है यह ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण बचाओ
जीव-जंतु भी गुस्सा हैं सब इनकी भी तुम सुध लो
मत खेलो खिलवाड़ प्रकृति से पर्यावरण बचाओ
एक वृक्ष गर काटो तुम दस नये वृक्ष लगाओ
हरा भरा हो देश हमारा पर्यावरण बचाओ
