STORYMIRROR

Tinku jatival

Abstract

3  

Tinku jatival

Abstract

प्रकृति

प्रकृति

1 min
379

प्रकृति ने हमें दिए कई तोहफे है धरती उनमें से एक है

बदले में ज्यादा कुछ नहीं लेती नियत इसकी नेक है।


आज इस धरती की हमने कर दी क्या हालत है

जानवर भी रखते है इसका ख्याल, मनुष्य पर लानत है।


इसका ध्यान रखना जिम्मेदार है,और समस्या बहुत विकट है

अभी संभल जाओ वरना अंत निकट है।


इस धरती से है कुछ लेते पर इसी को नही संभाल पाते है

सायद इसी लिए इंसान स्वार्थी कहलाते हैं।


मतलबी है सारे सिर्फ खुद से ही बस मतलब है

अभी मौका है संभल जाओ वरना अंत निश्चित है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract