परियों को आजाद करों
परियों को आजाद करों
लड़कियां रोज चुपचाप
ओढ़े रहती है हिजाब
क्या बेहद जरूरी है ये नकाब?
छोटी-छोटी हाथों को नकाब से ढका है
क्या बचपन इससे सुरक्षित होता है?
छोटी-छोटी हाथों को नकाब से मत ढको
उन्हें खेलने, पहनने, ओढ़ने और उछलने दो
नकाब को जरुरी मत बनाओ
लड़कियों पर बंदिश मत लगाओ
लगाओं बंदिशें उन नजरों पर
जिनकी रहती बुरी नजर नन्ही परियों पर।
