प्रिय बिटिया
प्रिय बिटिया


दुनिया बेहद ख़ूबसूरत है,
पर यहाँ हर कोई तुम्हारा हितैषी है
हर कोई तुम्हारा भला चाहता है
तुम ये मत मान लेना,
तुम सोचना, परखना लोग व परिस्थिति
फिर कोई फ़ैसला लेना.
तुम देखोगी दुनिया छल, कपट
और स्वार्थ में लिप्त है
पर हर कोई निष्ठुर और निर्दयी है
तुम ये मत मान लेना,
अपना हृदय उदार रखना
फिर कोई फ़ैसला लेना..
तुम देखोगी आकर्षक सोशल मीडिया
हाथ में हाथ डाले प्रेमी युगल मुस्काते
पर प्रेम मात्र आलिंगन में है
तुम ये मत मान लेना,
, 0);">प्रेम त्याग और परिश्रम है
सर्वप्रथम स्वंय से प्रेम करना
फिर कोई फ़ैसला लेना ..
दुनिया तुमसे बहुत से सवाल पूछेगी
कभी तुम पर हँसेगा कोई या नीचा दिखायेगा
तुम अपनी क़ाबिलियत पर कभी शक मत करना
तुम सक्षम या योग्य नहीं
तुम ये मत मान लेना,
अपना आत्मविश्वास और इरादा दृढ़ रखना
फिर कोई फ़ैसला लेना..
कभी कभी तुम दुविधा में पड़ जाओगी
कि अन्याय के खिलाफ बोलूँ या न बोलूँ
तुम्हारी आवाज़ दबायी जायेगी
पर मौन चित्कार से अच्छा है
तुम ये मत मान लेना,
साहस से ग़लत के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना
फिर कोई फ़ैसला लेना..