परीक्षा
परीक्षा
आज बच्चे बैठे हैं कक्षा में देने एक परीक्षा,
सोच रहे थे कैसा होगा आज का प्रश्नपत्र यह की सबसे बड़ी समस्या|
परीक्षा के पहले कक्षा में चल रही थी गुप्तगू,
जटिल बात यह थी की सब थे गहरी मंथन में कि प्रश्नपत्र कैसे हल करूँ|
एक बच्चा खड़ा हुआ और सबसे बोला आज की परीक्षा में मैं ही अव्वल आऊँगा,
इस बात को सचकर मैं दिखलाऊँगा|
जैसे ही कक्षा में प्रश्नपत्र आया,
प्रश्नपत्र ने लोगों की धड़कनों को बढ़ाया|
सभी थे प्रश्नपत्र लिखने में मगन,
उत्तर लिखते वक्त दिख रही थी उनकी लगन|
परीक्षा पूरी होने के बाद लोग ले रहे थे एक दूसरे से मशवरा,
कैसे थी आज की परीक्षा बताओ तो जरा|
अव्वल आने वाला लड़का बोला प्रश्नपत्र तो बड़ा सरल , स्पष्ट और अच्छा था,
लेकिन बाद में पता चला की रसायन शास्त्र की परीक्षा में जीवशास्त्र का उत्तर लिख आया था|
अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत,
अब घर जाकर खुलेगा इसका भेद|
