किताबें
किताबें
1 min
259
किताबें होती हैं ज्ञान का भंड़ार,
जिससे मिलती है जानकारी अपार।
जीवन के कल, आज और कल का हिसाब होता है,
सबसे अच्छा मित्र किताब होता है ।
किताबें देती हैं अच्छा उपदेश, पढ़कर लाभ ही होता है,
दिए उपदेश को बस जीवन में अपनाना ही होता है ।
किताब हर किसी के मन में भर देती है जिज्ञासा,
जिससे और पढ़ने की बढाती है आशा ।
गागर में सागर भरने का काम करती है किताब,
हर किसी के मन में बुनती है यह ख़्वाब।
