परी
परी


आठ उमर लड़की
नयागढ़ की
मां बाप का आँखों की तारा
नहीं जानती राजनीति
खेलती साथियों के साथ
तितली सा जीवन
खिली खिली हँसती
चांद को मामू बोलती
कभी घर फिर बाहर
साधसिद्धा बात लगती
गरीब परिवार में बढ़ती
राजनीति की कपट जाल में
पकड़कर नेताओं के ठीकेदार
प्राण ले गये तो
प्रश्न समाज के मुखिया को
अपनी बेटी है तो?