STORYMIRROR

Akshayakumar Dash

Abstract

3  

Akshayakumar Dash

Abstract

परी

परी

1 min
266

आठ उमर लड़की

नयागढ़ की

मां बाप का आँखों की तारा

नहीं जानती राजनीति

खेलती साथियों के साथ

तितली सा जीवन

खिली खिली हँसती

चांद को मामू बोलती

कभी घर फिर बाहर

साधसिद्धा बात लगती

गरीब परिवार में बढ़ती

राजनीति की कपट जाल में

पकड़कर नेताओं के ठीकेदार

प्राण ले गये तो

प्रश्न समाज के मुखिया को

अपनी बेटी है तो?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract