प्रेम की होली
प्रेम की होली
लाल, नीले, पीले रंग,
रंग है हरे, गुलाबी,
रंग - रंगीले रंगों से सजी हुई है होली !
नीले रंग से गगन सजा है,
पीले रंग से सजी हुई है धरती,
हरे रंग से खेतो मे छायी है हरियाली,
लाल रंग है प्रीत पिया का,
इश्क़ का रंग हुआ गुलाबी !
प्यार के पंछी खेलेंगे,
आज प्रेम रंग की होली !
इश्क़ का रंग बिखरा के,
प्रीत का रंग लगा के,
तेरे संग आ के,
हवाओं मे प्यार का
मीठा सा रंग चढ़ायेंगे,
बस प्रेम के रंग मे रंग जायेंगे !
