STORYMIRROR

Bhawna Vishal

Abstract

3  

Bhawna Vishal

Abstract

प्रेम और कविता

प्रेम और कविता

1 min
434

प्रेम कविताएं नहीं बुनता

प्रेम तो डुबो लेता है

रास्ते में आई हर

पगडंडी को

देवले को

ऊंची नीची भूआकृतियों को


हां मगर जब

प्रणय के मेघ

ऊब जाते हैं

अक्षांश-देशांतरों की

एकरसता से

जब उतरने लगता है

प्रेम की बाढ़ का पानी


तब स्मृतियों की दरारों में

उग आती है कविताएं

मौसमी खरपतवार की तरह

गीले किचकिचे धरातल पर

फैलती हैं कविताएं

उभरती हैं

बरसाती काई की तरह


और चिरकाल तक

बनी रहती हैं

प्रेम के भग्नावशेषों के समान


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract