प्रभु
प्रभु
जिस तरह थोड़ी ही औषधि
भयंकर रोगों को शांत कर देती है
उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुति
बहुत से कष्टों और दुखों का
नाश कर देती है
ईश्वर पर भरोसा करो
तेरे सभी कष्ट दूर होंगे
निर्मल मन से ईश्वर को पुकारो
दौड़ दौड़ के आएँगे
उम्मीद करो
जब प्रह्लाद ने दिखाया
इस स्तम्भ में प्रभु है
पूर्व में ही प्रभु जब
स्तम्भ में जाकर
छुप गए !
मान लो वक्त के बोल
हमेशा सच्चे रहना
प्रभु का संकल्प है
