पल दो पल की जिंदगी
पल दो पल की जिंदगी


यह जीवन एक छोटा सा जीवन,
इसे जीना सीखना होगा,
इसका हर पल एक छोटा सा पल
इसे आनंद से जीना सीखना होगा,
इस जीवन का प्रथम भाग बचपन,
इसे पूर्ण मन से व पूरे आनंद से जीना
सीखना होगा,
इस जीवन का दूसरा भाग विद्यार्थी जीवन
इसमें पढ़ाई करना व खेल भी खेलना सीखना होगा,
इस जीवन का तीसरा भाग युवावस्था
इसमें आपको संघर्ष करना व जीवन को
ठीक से जीना सीखना होगा,
इस जीवन का चौथा भाग प्रौढ़ावस्था
इसमें बीमारियों से जूझना व
उनसे पार पाना सीखना होगा,
यह जीवन एक छोटा सा जीवन
इसे जीना सीखना होगा,
इसका हर पल एक छोटा सा पल
इसे आनंद से जीना सीखना होगा,