STORYMIRROR

piya presents

Inspirational

2.7  

piya presents

Inspirational

पिता एक वृक्ष

पिता एक वृक्ष

1 min
221



वो नीम की तरह कड़वे हैं पर

मिठास शहद से भी ज्यादा है,

हर बात पर डांटते हैं वो पर 

प्यार उनका सबसे ज्यादा है,

पिता है ऐसे वृक्ष जिनके फल 

निबोली जैसे हैं पर 

धूप से बचाने वाली छांव 

सबसे ज्यादा है।   



Rate this content
Log in