पिता एक वृक्ष
पिता एक वृक्ष

1 min

221
वो नीम की तरह कड़वे हैं पर
मिठास शहद से भी ज्यादा है,
हर बात पर डांटते हैं वो पर
प्यार उनका सबसे ज्यादा है,
पिता है ऐसे वृक्ष जिनके फल
निबोली जैसे हैं पर
धूप से बचाने वाली छांव
सबसे ज्यादा है।