STORYMIRROR

Sudeshna Majumdar

Abstract Inspirational

2  

Sudeshna Majumdar

Abstract Inspirational

पीड़ाओं का पौधा

पीड़ाओं का पौधा

1 min
3.2K

हम छोटी- छोटी पीड़ाओं के पौधे उगाते है

उसके बड़े होने तक ऐसे संभाल के रखते है,

जैसे, वो हमारे आसपास कोई संतुलन

बनाए रखते है।

परन्तु, एक अदना सी खुशी बोने में

इतना डर जाते है कि कहीं ये

छोटी पीड़ाओं का पौधा सूख ना जाए।

हम पीड़ाओं के पौध में खुशी की

कोपल खिलाने से डरते है, 

कि कहीं हम उन सभी त्रासदियों से

मुक्त ना हो जाए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract