पीड़ाओं का पौधा
पीड़ाओं का पौधा
हम छोटी- छोटी पीड़ाओं के पौधे उगाते है
उसके बड़े होने तक ऐसे संभाल के रखते है,
जैसे, वो हमारे आसपास कोई संतुलन
बनाए रखते है।
परन्तु, एक अदना सी खुशी बोने में
इतना डर जाते है कि कहीं ये
छोटी पीड़ाओं का पौधा सूख ना जाए।
हम पीड़ाओं के पौध में खुशी की
कोपल खिलाने से डरते है,
कि कहीं हम उन सभी त्रासदियों से
मुक्त ना हो जाए।।
